/financial-express-hindi/media/post_banners/OWqi7qhSxWGGFKx0PLoV.jpg)
Real estate developer Veer Global Infraconstruction on Monday became the 330th company to list on the BSE SME Platform.
Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी निवेशक सतर्क नजर आए. कारोबार की शुरूआत सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स में लाल निशान से हुई, लेकिन बाद में तेजी आई. हालांकि कारोबार के अंत में फिर बिकवाली देखने को मिली और बाजार दायरे में बंद हुए. आज बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली है. लेकिन आईटी शेयरों में जोरदार तेजी रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 32 अंकों की तेजी रही और यह 40,625.51 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 4 अंकों की हल्की कमजोरी है और यह 11935 के स्तर पर बंद हुआ. टाइटन कंपनी टॉप लूजर दिख रहा है, जबकि एचसीएल टेक और कोटक बैंक टॉप गेनर्स. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में कमजोरी दिखी है. सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. आज के टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक, कोटक बैंक, इंफोसिस, आरआईएल, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा शामिल हैं. वहीं, टाइटन कंपनी, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और SBI आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 9 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. आटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. आईटी इंडेक्स में 1.3 फीसदी तेजी रही है. फार्मा इंडेक्स करीब 1.79 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ. मेटल में हल्की तेजी रही.