scorecardresearch

सेंसेक्स 92 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 14596 पर; इंडसइंड बैंक और TCS टॉप गेनर्स

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Update

For Thursday, SGX Nifty was trading 69 points higher, hinting at a gap up start.

Stock Market News Update: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मिला जुला कारोबार देखने को मिला है. शुरू में बाजार में कमजोरी देखने को मिली, लेकिन कारोबार के अंत में बाजार मजबूत होकर बंद हुआ. मेटल, आईटी, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में दबाव के चलते बाजार सीमित दायरे में बंद हुआ. हालांकि फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी देखने को मिली. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स में करीब 92 अंकों की तेजी रही है और यह 49584 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 31 अंकों की तेजी के साथ 14596 के स्‍तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स दिख रहे हैं. जबकि इंडसइंड बैंक और TCS आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. इसके पहले बुधवार को भी बाजार दायरे में बंद हुए थे.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में सेंसेक्‍स 30 के 15 शेयरों में तेजी है तो 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. इंडसइंड बैंक में करीब 3 फीसदी तेजी है तो टीसीएस भी 3 फीसदी मजबूत हुआ है. एलएंडटी, आईटीसी, आरआईएल और एचयूएल भी टॉप गेनर्स में हैं. वहिं, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, अल्‍ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस और  टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स में हैं.

Advertisment

IT शेयरों में बिकवाली

14 जनवरी के कारोबार में Nifty के प्रमुख 12 में 8 इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. मेटल्‍ इंडेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट रही है. आईटी, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए. आटो इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुआ तो रियल्‍टी लाल निशान में.

Nse Nifty Bse Sensex