scorecardresearch

बैंक शेयरों ने दी मजबूती; सेंसेक्स 169 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 11971 पर; बजाज फिनसर्व टॉप गेनर

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की खबरों का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की खबरों का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Share Market Today, Share Market Live

Nifty Bank index too gained 2 per cent led by Bandhan Bank, HDFC Bank, RBL Bank and Kotak Mahindra Bank

Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बाद भी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी आई. हालांकि दिन के कारोबार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. कमजोर शुरूआत के बाद निफ्टी 11850 के स्तर तक टूट गया. लेकिन बाद में बैंक शेयरों में तेजी ने बाजार को संभाला. दूसरी ओर आईटी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 169 अंक मजबूत होकर 40,794.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, ​निफ्टी में 37 अंकों की तेजी रही और यह 11971 के स्तर पर बंद हुआ. NTPC, ओएनजीसी और टेक महिंद्रा पर सबसे ज्यादा दबाव रहा है. वहीं, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो राहत पैकेज और वैक्सीन पर अनिश्चितता के चलते मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में 4 दिनों की तेजी थम गई. आज एशियाई बाजार भी कमजोर दिखे हैं.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 17 शेयरों में तेजी है. बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और टाटा स्टील आज के टॉप गेनर्स हैं. जबकि एनटीपीसी, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इंफोसिस और आईटी आज के टॉप लूजर्स हैं. विप्रो आज 7 फीसदी टूटा है. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 8 इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. आटो, आईटी और फार्मा इंडेक्स में कमजोरी रही है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.63 फीसदी और 1.79 फीसदी की तेजी रही है. आईटी इंडेक्स करीब 1.2 फीसदी टूटा है. रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है. एफएमसीजी, मेटल भी हरे निशान में बंद हुए.

Advertisment

Nse Nifty Bse Sensex