/financial-express-hindi/media/post_banners/WfdK7iQLIpug5D1PosCH.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीददारी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूत होकर बंद हुए. निफ्टी 14550 के पार बंद हुआ तो सेंसेक्स ने भी 48800 का स्तर पार किया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 260 अंकों की तेजी रही है और यह 48804 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 77 अंकों की तेजी के साथ 14581 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा और मेटल शेयरों में खरीददारी देखने को मिली है. जबकि आटो और रियल्टी में कमजोरी रही है. क्रूड में तेजी के चलते ओएनजीसी में करीब 3 फीसदी की तेजी रही है तो नतीजों के बाद इंफोसिस में करीब 3 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी में अच्छे नतीजों से तेजी की उम्मीद बनी है. बुधवार को डाउ जोंस 54 अंक बढ़कर बंद हुआ था. हालांकि S&P 500 और नैसडेक उपरी स्तरों से गिरकर बंद हुए थे. आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 17 शेयरों में तेजी रही है, जबकि 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स की लिस्ट में टीसीएस, ONGC, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC बैंक, डॉ रेड्डीज, HDFC, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, मारुति, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी शामिल हैं.