scorecardresearch

सेंसेक्स 1066 अंक फिसला, निफ्टी 11700 के नीचे बंद; बाजार में क्यों आई ​इतनी गिरावट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
sensex, nifty

The sell-off was primarily seen after European stock markets opened with sharp downticks.

Stock Market LIVE News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तगड़ी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार की शुरूआत दायरे में हुई थी, लेकिन ट्रेडिंग के अंतिम घंटों में शेयर बाजार में जमकर मुनाफा वसूली देखने मिली. नतीजा यह रहा कि सेंसेक्स 1066.33 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 39,728.41 पर और निफ्टी 290.70 अंक टूटर 11,680.35 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पर सबसे अधिक 4.68 फीसदी बजाज फाइनेंस का शेयर टूटा. इसके बाद 4.32 फीसदी की गिरावट टेक महिन्द्रा के शेयरों में रही. इनके अलावा बजाज फिनसर्व, कोटक महिन्द्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से केवल एशियन पेंट के शेयर हरे निशान में बंद हुए.

Advertisment

पूरे दिन के कारोबार में सेसेंक्स ने 41,048.05 का उच्च स्तर और 39,667.47 का निम्न स्तर छुआ. सुबह सेंसेक्स 41,048.05 के स्तर पर खुला. बुधवार को यह 40,794.74 के स्तर पर बंद हुआ था.

निफ्टी पर टॉप गेनर्स व लूजर्स

निफ्टी की बात करें तो कारोबार बंद होने पर एशियन पेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील और कोल ​इंडिया टॉप गेनर्स रहे, वहीं बजाज फाइनेंस, टेक महिन्द्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स रहे. निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 3 फीसदी से अधिक की गिरावट निफ्टी बैंक और प्राइवेट बैंक शेयरों में दर्ज की गई. आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी शेयरों में भी जमकर मुनाफा वसूली देखने को मिली.

इस बड़ी गिरावट के कारण

भारतीय शेयर बाजार में आई तगड़ी गिरावट की वजहों में से एक वजह अमेरिका में चुनाव के पहले राहत पैकेज नहीं मिलने की आशंका से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में दबाव रहना रही. अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी का बड़ा बयान आया है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका में चुनाव से पहले राहत पैकेज मुमकिन नहीं है. इस एलान के बाद डाउ जोंस में 165.81 अंकों यानी 0.58 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 28,514 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 95.17 अंकों यानी 0.80 फीसदी की गिरावट है और यह 11,769 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 23.26 अंकों यानी 0.66 फीसदी की गिरावट है और यह 3,489 के स्तर पर बंद हुआ.

इसके अलावा एक वजह यह भी है कि यूरोप में कोविड19 मामलों में फिर से तेजी आने से यूरोपीय शेयर गुरुवार को गिरकर 2 सप्ताह के निचले स्तर के करीब जा पहुंचे. इसके अलावा चीन और अमेरिका के बीच बरकरार तनाव के कारण भी सेंटिमेंट कमजोर हुआ. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने ट्रंप प्रशासन को एक प्रस्ताव सौंपा है, जिसमें अलीबाबा की फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सब्सिडियरी के पब्लिक होने से पहले चीन के Ant ग्रुप को ट्रेड ब्लैकलिस्ट में शामिल करने की बात कही गई है.

मार्केट कैप 3 लाख करोड़ साफ

शेयर बाजार की इस भगदड़ में निवेकोंश के करीब 3 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए. बुधवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,60,56,605.84 करोड़ था. यह आज घटकर 1,57,65,742.89 करोड़ रुपये रह गया. यानी निवेशकों के आज करीब 3 लाख करोड़ साफ हो गए.

IT शेयरों में जमकर बिकवाली

आज के कारोबार में आईटी शेयरों में जमकर बिकवाली है. निफ्टी पर इंडेक्स 718.30 अंक यानी 3.23 फीसदी टूट गया है. एचसीएल टेक और माइंडट्री में 5 फीसदी गिरावट है. टीसीएस और विप्रो 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं.

बैंक शेयरों में कमजोरी

बैंक शेयरों में आज मुनाफा वसूली है. लोन मोरेटोरियम पर सुप्रीम कोर्ट में मामला होने की वजह से वैसे भी बैंक शेयरों पर दबाव है. आज इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा या 530 अंक टूटा है. आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. इंडसइंड बैंक, एसबीआई भी 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं.

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 1.77 फीसदी की गिरावट है. निक्केई 225 में 0.51 फीसदी कमजोरी है तो स्ट्रेट टाइम्स में भी 1.35 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. हैंगसेंग में 2.06 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.71 फीसदी और कोस्पी में 0.81 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.26 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.

Nse Nifty Bse Sensex