scorecardresearch

सेंसेक्स 288 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 11522 पर; बैंक-फार्मा शेयरों में तेजी, इंडसइंड बैंक 4% चढ़ा

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Share Market Today, Share Market Live

Barring Nifty FMCG index and Nifty Media index, all the sectoral indices ended in the green. Nifty IT and Nifty Pharma were to sectoral gainers

Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है. शेयर बाजार की शुरूआत भी तेजी के साथ हुई और पूरे दिन मार्केट में बढ़त पर कारोबार हुआ है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 288 अंकों की तेजी है और यह 39,044.35 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 82 अंकों की तेजी है और यह 11522 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. बैंक शेयरों और फाइनेंशिसल शेयरों में भी अच्छी तेजी रही. इंडसइंड बैंक में 4 फीसदी तेजी देखने को मिली है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को डाउ जोंस में 327.69 अंकों यानी 1.18 फीसदी की तेजी रही और यह 27,993 के स्तर पर बंद हुआ. आज एशियाई बाजारों में भी बढ़त रही है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 21 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और सनफार्मा आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, टाइटन कंपनी, मारुति, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और बजाज आटो आज के टॉप लूजर्स रहे हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 6 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आटो, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.3 फीसदी तेजी रही है. फार्मा इंडेक्स में करीब 2 फीसदी तेजी रही है. आईटी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है.

Advertisment
Nse Nifty Bse Sensex