/financial-express-hindi/media/post_banners/m7qevLhZV9ItEUCTQXk6.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है. शेयर बाजार की शुरूआत रिकॉर्ड हाई के साथ हुआ लेकिन बाद में मुनाफा वसूली देखने को मिली. आज सेंसेक्स सुबह 52500 और निफ्टी 15400 के पार निकल गया. सेंसेक्स ने आज 52516 का नया स्तर टच किया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट रही और यह 52104 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 1 अंक की कमजोरी रही और यह 15313 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में मेटल और पीएसयू बैंक के शेयरों में तेजी रही. वहीं, आईटी शेयरों में गिरावट रही. पावरग्रिड, ओएनजीसी और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर रहे हैं, जबकि एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक​ टॉप लूजर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज डाउ फ्यूचर्स में उछाल दिखा है. वहीं प्रमुख एशियाई बाजारों में भी खरीददारी रही है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टॉप गेनर्स की बात करें तो पावरग्रिड, ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोटक बैंक, मारुति, आरआईएल, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी इसमें शामिल हैं. वहीं एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एसबीआई, इंफोसिस और टीसीएस टॉप लूजर्स दिख रहे हैं.
सरकारी बैंकों में तेजी
निजीकरण की खबर आने के बाद से सरकारी बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर इंडेक्स 1.65 फीसदी मजबूत हुआ है. महाराष्ट्र बैंक, आईओबी, बीओआई और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में 20 फीसदी तक तेजी आई है. वहीं एसबीआई और जेएंडके बैंक में कमजोरी रही. अन्य शेयर मजबूत होकर बंद हुए.