/financial-express-hindi/media/post_banners/5O3cZ606GgfEgxdTZ9zf.jpg)
Barring Nifty Media and Nifty Realty indices, all the sectoral indices ended in the positive territory.
Stock Market Updates: शुक्रवार के कारोबार में शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली है. बैंक और मेटल शेयरों में शानदार तेजी के चलते घरेलू शेयर बाजार मजबूत होकर बंद हुए. ग्लोबल संकेत कमजोर होने के बाद भी बाजार में अच्छी खरीददारी रही. हालांकि आईटी शेयरों पर हल्का दबाव देखने को मिला है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 255 अंक मजबूत होकर 39,982.98 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 82 अंक मजबूत होकर 11762 के स्तर पर बंद हुआ. गुरूवार को बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. आज के कारोबार में टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं. वहीं नतीजों के बाद एचसीएल टेक टॉप लूजर रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को बमेरिकी बाजारों में रिकवरी तो आई, लेकिन इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, ओएनजीसी और कोटक बैंक आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आरआईल, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और सनफार्मा आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर 11 प्रमुख इंडेक्स में 9 में तेजी देखने को मिली है. आईटी इंडेक्स कमजोर हुआ है. बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. रियल्टी 2.5 फीसदी मजबूत हुआ है. फार्मा और फाइनेंशियल इंडेक्स भी 1.5 फीसदी तक मजबूत हुए. आटो और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं.