scorecardresearch

निफ्टी 11600 के पार हुआ बंद, सेंसेक्स 259 अंक मजबूत; फार्मा-आटो शेयरों में जोरदार तेजी, M&M 4% चढ़ा

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Share Market Today, Share Market Live

Nifty Media and Nifty IT indices were top gainers, rising 1.96 per cent and 1.41 per cent, respectively.

Stock Market LIVE News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तो दायरे में हुई, लेकिन बाद में इसमें अच्छी तेजी आई. कारोबार में निफ्टी ने 11600 का अहम स्तर पार किया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 259 अंकों की तेजी रही है और यह 39302.85 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 83 अंकों की तेजी रही है और यह 11605 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में आटो और फार्मा शेयरों में जमकर खरीददारी देखने को मिली है. हालांकि सरकारी बैंक शेयरों पर दबाव रहा है. महिंद्रा और महिंद्रा व बजाज आटो आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. जबकि इंडसइंड बैंक टॉप लूजर. इसके पहले मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. जबकि आज एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखा गया है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 30 में 18 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज आटो, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और एल एंड टी आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, ओएनजीसी, एयरटेल और एक्सिस बैंकआज के टॉप लूजर्स रहे हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 9 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा और आटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी रही है. बैंक इंडेक्स में करीब आणे फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 0.83 फीसदी की तेजी रही है. पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. एफएमसीजी, आईटी, मेटल और रियल्टी हरे निशान में बंद हुए हैं.

Advertisment
Nse Nifty Bse Sensex