/financial-express-hindi/media/post_banners/g5o2DrXRAk0bG28FL4On.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज कमजोरी देखने को मिली है. बाजार की शुरूआत सतर्क लेकिन उतार चढ़ाव के साथ हुई. वहीं कारोबार के अंत में यह बड़ी गिरावट पर बंद हुआ. निफ्टी 14750 के नीचे फिसल गया. सेंसेक्स भी 50000 के नीचे बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 562 अंकों की गिरावट रही है और यह 49,801.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 189 अंकों की कमजोरी रही है और यह 14721 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके पहले भी इस हफ्ते के दोनों दिन बाजार पर दबाव देखने को मिला था. आज के कारोबार में बैंक, आटो, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्टी समेत सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. आईटीसी और इंफोसिस आज के टॉप गेनर्स दिख रहे हैं तो ओएनजीसी और सनफार्मा आज के टॉप लूजर्स हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो यूएस फेड के फैसले के पहले अमेरिकी बाजारों में सुस्ती दिखी. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली है.
ये हैं टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सिर्फ 4 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टॉप गेनर्स में आईटीसी, इंफोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ओएनजीसी, सनफार्मा, एनटीपीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज आटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डॉ रेड्डीज शामिल हैं.