/financial-express-hindi/media/post_banners/FOiIJPwVKkyv8AtEfpIy.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत हरे निशान में हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों इंडेक्स लाल निशान में आ गए. निफ्टी 15100 के करीब बंद हुआ है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 379 अंकों की कमजोरी रही है और यह 51325 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 90 अंकों की कमजोरी रही है और यह 15119 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में पीएसयू बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में तेजी रही है तो आटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सरकारी बैंक शेयरों में निजीकरण की खबर आने के बाद से जोरदार रैली जारी है. ओएनजीसी और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर्स दिख रहे हैं. वहीं बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक टॉप लूजर्स हैं. इसके पहले बुधवार को बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. जबकि मंगलवार को सेंसेक्स ने 52500 का लेवल पार किया था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ जोंस में बुधवार को 90 अंकों की तेजी रही है. जबकि आज एशियाई बाजार मिले जुले रहे हैं.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. ONGC में करीब 8 फीसदी तेजी है. NTPC, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं. वहीं बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.