/financial-express-hindi/media/post_banners/iD8hfAeGXWbDRbHSK4RE.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जमकर उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली हावी हो गई. कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों ने एक बार फिर निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट पर बंद हुए. निफ्टी 14550 के करीब बंद हुआ तो सेंसेक्स भी 49250 के नीचे आ गया. सेंसेक्स में 585 अंकों की गिरावट रही और यह 49,216.52 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 163 अंकों की कमजोरी रही और यह 14558 के स्तर पर बंद हुआ. आज की ट्रेडिंग में आईटी, बैंक, फाइनेंशियल और आटो सेक्टर में कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी पर एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. आईटीसी और बजाज आटो आज के टॉप गेनर्स रहे. वहीं, एचसीएल टेक और इंफोसिस टॉप लूजर्स रहे हैं.
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका में डाउ जोंस और एसएंडपी 500 रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजारें में तेजी देखने को मिली है. यूएस फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव लंबे समय तक नहीं करने के संकेत दिए हैं. वहीं जीडीपी के अनुमान को बढ़ा दिया है. जिसके बाद ग्लोबल सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिला.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 9 में तेजी रही. आज के टॉप गेनर्स में आईटीसी, बजाज आटो, M&M, मारुति, एयरटेल और ONGC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में एचसीएल टेक, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज, टीसीएस, आरआईएल, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और कोटक बैंक शामिल हैं.