/financial-express-hindi/media/post_banners/4wYvymyrGy8RBDVwASjF.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज फिर नया रिकॉर्ड बना दिया. बाजार की क्लोजिंग भी रिकॉर्ड स्तर पर हुई. आज के कारोबार में निफ्टभ्में ने 12900 का स्तर पार किया तो सेंसेक्स ने 44200 का स्तर तोड़ दिया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में आज करीब 227 अंकों की तेजी रही है और यह 44180 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 63 अंक मजबूत होकर 12937 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों के अलावा रियल्टी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. जबकि आईटी, फार्मा और एफएमसीजी में कमजोरी रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा में आज 10 फीसदी तेजी देखने को मिली. एचयूएल करीब 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ. इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में 3 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने बाजार की चिंता बढ़ाई है. आज एशिया में भी मिला जुला कारोबार दिखा है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी रही है, 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. M&M, बजाज फिनसर्व, LT, इंडसइंड बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस, ICICI बैंक और कोटक बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, एचयूएल, टाइटन कंपनी, टीसीएस, आईटीसी, एयरटेल और टाटा स्टील आज के टॉप लूजर्स रहे हैं.
बैंक और रियल्टी शेयरों में तेजी
निफ्टी पर आज प्रमुख 11 इंडेक्स में 3 लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक और रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी रही है. रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. बैंक इंडेक्स भी करीब 2 फीसदी चढ़ा है. एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट रही है. फार्मा और आईटी इंडेक्स कमजोर हुए हैं. आटो, मेटल और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.