/financial-express-hindi/media/post_banners/0KeUAW5wKr0JvdAQbhhP.jpg)
The trend among sectoral indices was largely negative
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार कमजोर होकर बंद हुआ. बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ गई. निफ्टी कमजोर होकर 11505 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में करीब 134 अंकों की कमजोरी रही और यह 38,845.82 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी में 11 अंकों की कमजोरी रही है और यह 11505 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. एयरटेल औी महिंद्रा एंड महिंद्रा आज टॉप गेनर रहे हैं. वहीं, एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को सभी अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. आज एशियाई बाजारों में भी मिला जुला कारोबार देखने को मिला है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 16 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. एयरटेल में करीब 3.5 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.73 फीसदी तेजी रही है. NTPC, टेक महिंद्रा, सनफार्मा और पावरग्रिड आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, टाइटन कंपनी और एसबीआई आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में से 6 लाल निशान में बंद हुए हैं. फार्मा इंडेक्स में करीब 5 फीसदी तेजी देखने को मिली है. बैंक व फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी रही है. एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. आटो, आईटी और रियल्टी हरे निशान में बंद हुए.