/financial-express-hindi/media/post_banners/GA2xVfw94NM7LuDXsMY2.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की खबरों का अपडेट
Stock Market News Update:बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज इंट्राडे में सेंसेक्स ने 49,499.86 का स्तर टच किया है. वहीं निफ्टी 14450 के करीब पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 834 अंकों की तेजी रही है और यह 49,398.29 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 240 अंकों की तेजी रही है और यह 14521 के स्तर पर बंद हुआ है. आज बाजार में चौतरफा खरीददारी देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल, रियल्टी और मेटल में जोरदार एक्शन रहा है. आटो सेक्टर का भी सपोर्ट बाजार को मिला है. बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी टॉप गेनर्स हैं तो टेक महिंद्रा, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ फ्यूचर्स में 100 अंकों से ज्यादा तेजी है; एशियाई बाजारों में भी खरीददारी रही है.
1 दिन में निवेशकों ने कमाए 3.5 लाख करोड़
1 दिन के कारोबार में निवेशकों ने 3.5 लाख करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सोमवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,92,77,303.33 करोड़ था. वहीं आज यह 1,96,23,222.38 करोड पर बंद हुआ. यानी मार्केट कैप में करीब 3.5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज सेंसेक्स 30 के 27 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, एनटीपीसी और एशियन पेंट आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. जबकि टेक महिंद्रा, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा आज के टॉप लूजर्स.
बाजार में चौतरफा खरीददारी
आज के कारोबार में चौतरफा खरीददारी देखने को मिली है. निफ्टी पर प्रमुख 12 में से 12 इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी और 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. आटो और मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी और 3 फीसदी की तेजी रही है. एफएमसीजी, फार्मा और आईटी भी मजबूत हुए हैं.