/financial-express-hindi/media/post_banners/gavLuJSkCyCegejfhlK0.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: घरेलू शेयर बाजार में आज जमकर उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई. हालांकि बाद में बाजार में अच्छी खरीददारी आ गई. कारोबार के अंत में निफ्टी 14750 के करीब बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स 49850 के पार चला गया. फिलहाल सेंसेक्स में 642 अंकों की तेजी रही और यह 49,858 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 186 अंक मजबूत होकर 14744 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले भी बाजार में लगातार 5 दिन गिरावट देखने को मिली थी. आज सरकारी बैंक शेयरों, फाइनेंस और मेटल शेयरों में अच्छी खरीददारी रही है. रियल्टी को छोड़कर बाकी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज आरआईएल, एचयूएल, एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. हालांकि एल एंडटी और टेक महिंद्रा आज के टॉप लूजर्स हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बॉन्ड यील्ड में तेजी के चलते गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में मुनाफा वसूली देखने को मिली. वहीं आज एशियाई बाजार भी कमजोर हुए हैं.
ये हैं टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में आरआईएल, एचयूएल, एनटीपीसी, पावरग्रिड, ITC, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और एसबीआई शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में एलएंडटी, टेक महिंद्रा, बजाज आटो, टाइटन, मारुति और बजाज फिनसर्व शामिल हैं.