/financial-express-hindi/media/post_banners/yIGfd5D9IOjGfgI6rE4B.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में सतर्क कारोबार देखने को मिला है. उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दायरे में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में हल्की कमजोरी रही तो निफ्टी में हल्की तेजी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 37 अंकों की गिरावट रही है और यह 44618 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 5 अंकों की हल्की तेजी के साथ 13114 के स्तर पर बंद हुआ है. आटो सेल्स डाटा के बाद आज आटो शेयरों में अच्छी तेजी है. मेटल शेयरों में भी खरीददारी देखी गई है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार पर दबाव बढ़ाया है. बेहतर सेल्स डाटा के बाद आज बजाज आटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति के शेयरों में तेजी रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में राहत पैकेज की उम्मीद में जोरदार रैली देखने को मिली. एशियाई बाजारों में आज मिक्स्ड ट्रेंड रहा है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 21 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टॉप गेनर्स में ONGC, एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील, बजाज आटो, M&M, मारुति और पावरग्रिड शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस शामिल हैं.
मेटल और आटो शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में से 7 हरे निशान में बंद हुए हैं. आटो और मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. रियल्टी इंडेक्स भी करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं.