scorecardresearch

बाजार में तेजी जारी; सेंसेक्स 1197 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 11648 पर; निवेशकों ने कमाए 4.4 लाख करोड़

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Update

Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market News Update:बजट डे के बाद आज भी शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. बाजार में 2 दिन से निवेशक जमकर खरीददारी कर रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स 1197 अंकों की तेजी के साथ 49,797.72 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 367 अंक मजबूत होकर 14648 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले बजट डे पर सेंसेक्स करीब 2314 अंक मजबूत होकर 48,601 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 647 अंकों की तेजी के साथ 14281 के स्तर पर बंद हुआ था. आज बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 34,000 के पार निकल गया है. बैंक, फाइनेंशियल के अलावा आईटी और आटो सेक्टर में जोरदार खरीददारी है. आज ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी और एश्यिायाई बाजारों से अच्छे संकेत हैं. डाउ फ्यूचर्स में करीब आधा फीसदी तेजी है. एशियाई बाजारों में जमकर रैली रही है. सोमवार को भी तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए.

निवेशकों ने कमाए 4.4 लाख करोड़

बाजार की इस तेजी में आज निवेशकों की दौलत 4.4 लाख करोड़ बढ़ गई. बजट उे पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,92,46,713.70 करोड़ था जो 2 फरवरी को

Advertisment

1,96,83,687.89 करोड़ हो गया. यानी इसमें करीब 4.4 लाख करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई. जबकि बजट से अबतक इसमें करीब 6.7 लाख करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई. 29 जनवरी को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,86,12,644.03 करोड़ था.

आज के टॉप गेनर्स

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 27 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट में 7 फीसदी तो HDFC बैंक में 6 फीसदी तेजी है. LT में 5 फीसदी तो एयरटेल और मारुति में 3.5 फीसदी की तेजी रही है. कोटक बैंक और सनफार्मा में 3 फीसदी से ज्यादा तो पावरग्रिड में करीब 3 फीसदी तेजी रही है. HDFC में भी 3 फीसदी तेजी रही. बजाज फिनसर्व, टाइटन और एचयूएल में ही गिरावट रही.

सरकार ने इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए बजट में कई बड़े एलान किए हैं. इंफ्रा और हेल्थ पर खास फोकस रहा तो रूरल सेक्टर को लेकर भी एलान किए गए हैं. मांग बढ़ाने से लेकर रोजगार पैदा करने के उपाय बजट में दिखे. ऐसे सेक्टर्स को राहत देने की कोशिश है, जिन पर कोरोना वायरस महामारी का ज्यादा प्रभाव पड़ा है.

Nse Nifty Bse Sensex