/financial-express-hindi/media/post_banners/oojImzkxh7OJcyyGqpFA.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की खबरों का अपडेट
Stock Market News Update:मिले जुले ग्लोथबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बना दिया. इंट्राडे में सेंसेक्सल ने पहली बार 49,874 का स्तरर टच किया. वहीं, निफ्टी भी 14650 के पार निकल गया. हालांकि बाद में उपरी स्तरों से हल्की कमजोरी आई, लेकिन क्लोजिंग रिकॉर्ड स्त र पर हुई. कारोबार के अंत में सेंसेक्सं करीब 394 अंक मजबूत होकर 49,792.12 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 124 अंकों की तेजी के साथ 14645 के स्त,र पर बंद हुआ. शेयर बाजार को आईटी और आटो शेयरों में तेजी से अच्छां सपोर्ट मिला है. सरकारी बैंकों में भी जोरदार खरीददारी रही है. टेक महिंद्रा और मारुति आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं पावरग्रिड और एनटीपीसी टॉप लूजर्स. इससे पहले मंगलवार के कारोबार में भी शेयर बाजार में जोरदार रैली देखने को मिली थी. ग्लोदबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका में नई सरकार के पहले बाजार से सुस्ती संकेत मिले हैं. एशियाई बाजारों में भी कमजोरी रही है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 21 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टेक महिंद्रा और मारुति में करीब 2.5 फीसदी तेजी रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट, आरआईएल, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस भी आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं पावरग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और एचयूएल आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं.
IT और Auto शेयरों में तेजी
बाजार में आज अच्छी खरीददारी देखी गई है. निफ्टी पर प्रमुख 12 इंडेक्स में से 11 हरे निशान में बंद हुए हैं. आईटी और आटो इंडेक्स में 2;5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी रही है. मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब तेजी है. एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. अन्य इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.