scorecardresearch

निवेशकों ने 1 दिन में गंवाए 7 लाख करोड़; सेंसेक्स 1407 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 13328 पर; क्या है वजह

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Update

Stock Market Update: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के चलते घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट रही है.

Stock Market News Update: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन यानी इंग्लैंड सहित यूरोप के कुछ देशों में नए तरह के कोरोना वायरस बेकाबू हो जाने के चलते घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट रही है. नए तरह के कोरोना वायरस के चलते आज देश में स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने इमरजेंसी बैठक की है. जिसके बाद से यूके से आने वाली सभी फ्लाइट्स को बैन कर दिया गया है. नए तरह का कोरोना वायरस पहले के मु​काबले 70 फीसदी ज्यादा खतरनाक बताया जा राहा है. इन घटनाक्रम की वजह से आज शेयर बाजार में निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ गया और जमकर बिकवाली हुई. हर सेक्टर में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 1407 अंक टूटकर 45,553.96 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 432 अंक टूटकर 13,328.40 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली है.

निवेशकों के डूबे 7 लाख करोड़

बाजार की इस भारी गिरावट में निवेशकों को जमकर नुकसान हुआ है. आज के कारोबार में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 7 लाख करोड़ रुपये घट गया है. शुक्रवार 18 दिसंबर को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,85,38,636.70 करोड़ रुपये था. वहीं 21 दिसंबर को यह घटकर 1,78,33,232.91 करोड़ रुपये रह गया. यानी निवेशकों की दौलत में करीब 7 लाख करोड़ रुपये की कमी आई.

Advertisment

आज के टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ओएनजीसी में करीब 10 फीसदी गिरावट रही. इंडसइंड बैंक में 7 फीसदी गिरावट रही है. M&M 6 फीसदी टूटा है. एसबीआई में 6 फीसदी, एनटीपीसी में 6 फीसदी और आईटीसी में 5 फीसदी गिरावट रही है. एक्सिस बैंक, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक भी टॉप लूजर्स में शामिल हैं.

बैंक, आटो और मेटल में भारी गिरावट

आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली रही है. निफ्टी के प्रमुख 11 में से सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक और आटो इंडेक्स में 4 फीसदी गिरावट रही है. मेटल इंडेक्स में 5 फीसदी गिरावट रही है. रियल्टी इंडेक्स भी 4 फीसदी से ज्यादा टूटा है. फार्मा में 3.5 फीसदी, एफएमसीजी में 2.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी के करीब गिरावट रही है.

Nse Nifty Bse Sensex