/financial-express-hindi/media/post_banners/wVFMo0AKMPxshRfuBMOC.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की खबरों का अपडेट
Share Market News Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज इतिहस बना दिया. सेंसेक्स आज पहली बार 50 हजार के पार निकल गया तो निफ्टी भी 14750 के करीब पहुंच गया. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली देखने को मिली है. कारोबार में अंत में सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 408 अंक अूटकर 49776 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी कमजोर होकर 14650 के नीचे 14631 के स्तर पर बंद हुआ. दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार की शुरूआत मजबूती से हुई, लेकिन बाद में जोरदार बिकवाली रही. बैंक शेयरों ने सबसे ज्यादा सेंटीमेंट खरीब किया. सरकारी बैंकों में जमकर गिरावट आई. बजाज फाइनेंस और बजाज आटो आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, ओएनजीसी और एनटीपीसी में गिरावट रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका में जो बिडेन की ताजपोशी वाले दिन तीनों प्रमुख इंडेक्स ने रिकॉर्ड तेजी दिखाई. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी तेजी दिखी है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 19 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. बजाज फाइनेंस, बजाज आटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट, बजाज फिनसर्व और एचयूएल आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं ओएनजीसी, एनटीपीसी, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एसबीआई और एयरटेल आज के टॉप लूजर्स हैं.
बाजार में चौतरफा बिकवाली
आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 12 में से सभी 12 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा और फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी गिररवट रही है. पीएसयू बैंक इंडेक्स 3 फीसदी टूटा है. बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट रही. आईटी, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी कमजोर होकर बंद हुए हैं.