/financial-express-hindi/media/post_banners/DPbhFIC1wr1uqH0XV4cm.jpg)
On Sunday, the Singapore International Arbitration Centre restrained Future Retail and its founders from going ahead with the sale until a final decision is given.
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के चलते आज घरेलू शेयर बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि दिग्बज शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार की बढ़त कम हुई है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही अच्छी छलांग लगाई. निफ्टी एक बार फिर 12000 के पार चला गया. सेंसेक्स ने भी 40976 का स्तर टच किया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 163 अंकों की बढ़त रही और यह 40707 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 41 अंक बढ़कर 11938 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी रही. बैंक और फाइनेंशियल शेयर भी मजबूत हुए. हालांकि एफएमसीजी और आईटी में कमजोरी आई. पावरग्रिड टॉप गेनर रहा है. वहीं टीसीएस और आरआईएल टॉप लूजर्स में रहे. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार मजबूत हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी तेजी रही है.
आज सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी रही है. पावरग्रिड, एयरटेल, टाटा स्टील, एनटीपीसी, HDFC बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, टीसीएस, आरआईएल, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और बजरज फिनसर्व में कमजोरी रही है. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 7 हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक इंडेक्स में 1.22 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.14 फीसदी तेजी है. आटो इंडेक्स 1.33 फीसदी चढ़ा है तो फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.21 फीसदी तेजी रही है. रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए. आटो में भी कमजोरी रही है. मेटल इंडेक्स और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए.