/financial-express-hindi/media/post_banners/e3uzxAhWGa9aTm1xveXc.jpg)
Nifty futures were trading 18 points or 0.12 per cent down at 14,976.50 on Singaporean Exchange in early trade on Monday.
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिली है. बाजार की शुरूआत भी कमजोर हुई थी, बाद में गिरावट बढ़ गई. आज के कारोबार में निफ्टी 14650 के नीचे चला गया है. फिलहाल कारोबार कं अंत में सेंसेक्स में 1145 अंकों की कमजोरी रही है और यह 49,744 के स्तर पर बंद हुआ है. यह आज 49617 के स्तर तक कमजोर हुआ है. वहीं निफ्टी में 337 अंकों की कमजोरी रही है और यह 14644 के स्तर पर बंद हुआ है. आईटी, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों के अलावा आटो शेयरों में कमजोरी रही है तो मेटल शेयरों में खरीददारी देखने को मिली है. सरकारी बैंक शेयरों के इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है. डॉ रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टेक महिंद्रा जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी नजर आई है. वहीं, ओएनजीसी आज 1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में मिले जुले संकेत देखने को मिले हैं. शुक्रवार को डाउ जोंस मजबूत होकर बंद हुआ था.
ये हैं आज के टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 27 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. सिर्फ 3 शेयर में ही तेजी देखने को मिली है. जबकि 27 शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. ONGC, कोटक बैंक और HDFC बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज आज के टॉप लूजर्स रहे हैं.
IT शेयरों में बिकवाली
22 फरवरी को आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर इंडेक्स करीब 3 फीसदी टूट गया है. टेक महिंद्रा में 4 फीसदी गिरावट है. टीसीएस और एचसीएल टेक में 3 फीसदी गिरावट है. इंडेक्स पर ज्यादातर शेयर कमजोर हुए हैं.