/financial-express-hindi/media/post_banners/23FIqzh2JFDsmI5zX63x.jpg)
Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी निवेशक सतर्क दिखे हैं. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए. हालांकि निफ्टी 11900 के पार निकलने में कामयाब रहा है. अमेरिका में राहत पैकेज को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे वहां के बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. दुनिया के दूसरे बाजारों में भी दबाव दिखा है. आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 149 अंकों की गिरावट रही है और यह 40,558 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी में 31 अंकों की कमजोरी रही है और यह 11906 के स्तर पर बंद हुआ है. फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा बिकवाली है. बैंक शेयरों पर भी दबाव है. इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही है तो एनटीपीसी टॉप गेनर रहा है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 11 शेयर ही हरे निशान में बंद हुए. एनटीपीसी, एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और ओएनजीसी आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले इंडिया आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 7 लाल निशान में बंद हुए हैं. फार्मा में 0.8 फीसदी और आईटी में 0.5 फीसदी गिरावट रही है. बैंक, आटो, फाइनेंशियल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. रियल्टी, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स में हल्की बढ़त है.