/financial-express-hindi/media/post_banners/6ZQUByvCkoNuzIsr6g2J.jpg)
Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी पूरे दिन दबाव देखने को मिला है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी कमजोर होकर 11150 के आस पास बंद हुआ. सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट रही है और यह 37,734.08 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 97 अंकों की कमजोरी के साथ 11154 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले सोमवार को भी सेंसेक्स करीब 812 अंक टूटकर बंद हुआ था. ग्लोबल बाजारों से संकेत खराब मिल रहे हैं. US राहत पैकेज में देरी की वजह से भी बाजार को निराशा हो रही है. सोमवार को डाउ जोंस 510 अंक गिरकर बंद हुआ है. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी दबाव देखने को मिला है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 21 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. एचसीएल टेक, TCS, सनफार्मा, टेक महिंद्रा, ICICI बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, मारुति, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, ONGC और एशियन पेंट्स आज के टॉप लूजर्स में हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 इंडेक्स कमजोर हुए हैं. आटो इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं. आईटी और फार्मा में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है. मेटल और रियल्टी भी 1.8 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं. एफएमसीजी भी लाल निशान में बंद हुआ है.