scorecardresearch

सेंसेक्स 127 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 11930 पर; आटो शेयरों में तेजी, मारुति 4% चढ़ा

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
stock market

Sensex and nifty are now just 2% away from erasing all their year-to-date losses and turn positive, helped by strong foreign fund flows and the re-opening of the Indian economy.

Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बढ़त देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. यूएस में राहत पैकेज मिलने की उम्मीद बढ़ी है, जिसके चलते यूएस मार्केट मजबूत होकर बंद हुए. डाउ जोंस में 150 अंकों की तेजी रही थी. उसका असर आज दुनिया के दूसरे बाजारों पर भी है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 127 अंकों की तेजी रही और यह 40,685.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 34 अंकों की बढ़त के साथ 11930 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बाजार में आटो शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. जबकि रियल्टी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. मारुति आज का टॉप गेनर्स है. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 18 शेयरों में तेजी रही है. मारुति, महिंद्रा एं महिंद्रा, टाटा स्टील, पावरग्रिड, बजाज आटो और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 7 हरे निशान में बंद हुए. आटो इंडेक्स में करीब 3 फीसदी तेजी रही. रियल्टी में 1 फीसदी गिरावट. बैंक, फार्मा भी लाल निशान में बंद हुए. आईटी इंडेक्स, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

Advertisment

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex