/financial-express-hindi/media/post_banners/areann5CZNIQTZ9fZvws.jpg)
Domestic equity markets began October on a strong foot after witnessing their worst monthly performance since May in the previous month.
Stock Market News Update: शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन भी कमजोरी देखने को मिली है. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तो जोरदार तेजी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में बाजार में कमजोरी आई. फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली ज्यादा रही. कारोबार में निफ्टी 11150 के नीचे बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 66 अंकों की गिरावट रही है और यह 37,668.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 22 अंकों की गिरावट रही है और यह 11132 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहा, वहीं एयरटेल में 8 फीसदी गिरावट रही. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में रिकवरी दिखी थी. डाउ फ्यूचर में मजबूती दिख रही है. हालांकि एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. एक्सिस बैंक,
एचयूएल, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, HDFC बैंक, टाइटन कंपनी और मारुति आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, एयरटेल, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, पावरग्रिड और ओएनजीसी आज के टॉप लूजर्स रहे हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 6 इंडेक्स लाल निशान में बुद हुए हैं. फार्मा और पीएसयू इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुए. बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.