/financial-express-hindi/media/post_banners/5c2JA7f9at3AGiFthRds.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/25b9g4YMYAO4bWFxNON4.jpg)
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों से बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला है. आज आईटी और फार्मा को छोड़कर तकरीबन हर सेक्टर में खरीददारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी 11500 के करीब पहुंव गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 364 अंकों से ज्यादा की तेजी रही है और यह 38,799.08 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी में 95 अंकों की तेजी रही है और यह 11,466 के स्तर पर बंद हुआ. इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा तेजी रही. सोने और चांदी में दबाव है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. शुक्रवार के कारोबार में S&P 500 नए शिखर पर पहुंचा था. वहीं, आज एशियाई बाजारों में भी खरीददारी रही है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 18 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. 12 लाल निशान में बंद हुए. इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और एसबीआई आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन कंपनी, नेस्ले इंडिया और NTPC आज के टॉप लूजर्स रहे हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 8 इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. आईटी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. रियल्टी में भी 1 फीसदी गिरावट रही है. आटो, मेटल और एफएमसीजी भी मजबूत होकर बंद हुए हैं.