/financial-express-hindi/media/post_banners/npLv6bkgXaG0spS7wUPO.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज कारोबार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई. बाद में यह गिरावट और बढ़ती रही. निफ्टी फिर 14550 के आस पास खिसक गया है. वहीं सेंसेक्स भी 49200 के नीचे बंद हुआ. बॉन्ड यील्ड के अलावा कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों में बाजार की चिंता और बढ़ा दी है. फिलहाल ट्रेडिंग के अंत में सेंसेक्स में 871 अंकों की कमजोरी रही है और यह 49180 के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में यह 49120 के स्तर तक कमजोर हुआ. वहीं निफ्टी भी 265 अंकों की कमजोरी के साथ 14549 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल, आटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला है. अन्य इंडेक्स भी कमजोर होकर बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स 30 पर एशियन पेंट्स और पावरग्रिड ही बढ़त के साथ बंद हुए. SBI और M&M में 4 फीसदी गिरावट रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो इकोनॉमिक रिकवरी की रफ्तार घटने की आशंका से मंगलवार को डाउ जोंस हित सभी प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. डाउ जोंस में 308 अंकों की गिरावट रही. वहीं एशियाई बाजार भी आज कमजोर हुए हैं.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों पर दबाव दिख रहा है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि सिर्फ 2 ही हरे निशान में बंद हुए. एशियन पेंट्स और पावरग्रिड बढ़त के साथ बंद हुए. जबकि M&M, SBI, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं.
बाजार में गिरावट की बड़ी वजह
दुनियाभर में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. भारत में लगातार 40 हजार से ज्यादा मामले रोज आ रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी दुनियाभर के कई देशों में इकोनॉमी रिकवरी के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं. ग्लोबल जीडीपी ग्रोथ को लेकर चिंता पैदा हो गई है. कई देशों में लॉकडाउन लौट आया है. देश के अलग अलग हिस्सों में भी पाबंदियां बढ़ रही हैं. इसके अलावा कमजोर ग्लोबल संकेतों ने भी बाजार का मूड बिगाड़ा है. मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में बिकवाली रही तो आज एशियाई बाजार भी कमजोर हुए हैं. बॉन्ड यील्ड का बढ़ना भी एक चिंता है. आज बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली ने भी बाजार पर दबाव बढ़ाया है.