/financial-express-hindi/media/post_banners/SN5RSf2VZY730S85wmZH.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज के इंट्राडे कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक मजबूत हुआ और 51381 के स्तर तक पहुंचा. हालांकि बाद में बढ़त में कुछ कमी आई. निफ्टी आज 15100 के करीब बंद हुआ. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 258 अंकों की तेजी रही है और यह 51039 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में करीब 115 अंकों की तेजी रही है और यह 15097 के स्तर पर बंद हुआ. आज बाजार में चौतरफा खरीददारी देखने को मिली है. हालांकि बाद में फाइनेंशियल और एफएमसीजी शेयरों में कुछ कमजोरी देखने को मिली. मेटल शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला. सरकारी बैंक शेयरों में भी तेजी रही. क्रूड में तेजी से ओएनजीसी में रैली जारी है और शेयर टॉप गेनर्स में रहा है. आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले टॉप लूजर्स में शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में तेजी रही है. जबकि बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए. NTPC, ONGC, आरआईएल, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, टीसीएस और एयरटेल आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं. आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी और एचयूएल आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं.