scorecardresearch

एक झटके में निवेशकों के 2 लाख करोड़ साफ; बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 997 अंक टूटकर बंद

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
It also stated that India needs to shorten the time taken to enforce contracts through courts.

It also stated that India needs to shorten the time taken to enforce contracts through courts.

Stock Market News Update: शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई. कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 44800 के पार निकल गया. निफ्टी ने भी 13000 का स्तर पार किया. दिन में मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में जमकर मुनाफा वसूली आ गई. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 997 अंक कमजोर हुआ. वहीं निफ्टी भी बड़ी गिरावट के साथ 12900 के नीचे आ गया. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्स में 695 अंकों की गिरावट रही है और यह 43,828.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 197 अंक कमजोर होकर 12858 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज के कारोबार में 44825 के स्तर तक मजबूत हुआ था. वहीं, 43,787.18 के स्तर तक नीचे आया. इस गिरावट में निवेशकों के एक झटके में 2 लाख करोड़ साफ हो गए.

बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर में बड़ी गिरावट रही है. हालांकि पीएसयू बेंकों में खरीददारी है. फार्मा, आईटी और मेटल भी टूटे हैं. सेंसेक्स 30 पर ONGC और पावरग्रिड को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान में चले गए हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका में सत्ता बदलने की प्रक्रिया शुरू होने से राजनैतिक अस्थिरता कम हुई है. इससे मंगलवार को यूएस मार्केट में तेजी रही. आज एशियाई बाजारों में तेजी है.

Advertisment

निवेशकों के 2 लाख करोड़ साफ

बाजार की इस गिरावट में आज निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का बड़ा झटका लगा है. 24 नवंबर को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,74,81,921.28 करोड़ था, जो घटकर 1,72,59,469.95 करोड़ रह गया. यानी एक झटके में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2 लाख करोड़ घटा है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

अरज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 28 शेयरों में गिरावट रही है. ओएनजीसी और पावरग्रिड को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान में चले गए. वहीं टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एयरटेल और टेक महिंद्रा शामिल हैं.

बाजार में चौतरफा बिकवाली

आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली रही है. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 10 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फार्मा इंडेक्स और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. बैंक, आटो, आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए. मेटल में करीब 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. पीएसयू बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ.

Nse Nifty Bse Sensex