scorecardresearch

1 दिन में 6 लाख करोड़ की चपत; सेंसेक्स 1939 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 14510 पर; ONGC 6% कमजोर

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Update

Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते आज शेयर बाजार में भारी गिरावट रही है. सेंसेक्स 1939 अंक टूटकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 14500 के आस पास तक फिसल गया है. असल में सीरिया पर यूएस के एयर स्ट्राइक के चलते आज दुनियाभर के बाजार सेंटीमेंट कमजोर हुए हैं. वहीं बॉन्ड यील्ड में आई तेजी से भी मुनाफा वसूली बढ़ी है. कल अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में बिकवाली है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 1939 अंकों की गिरावट है और यह आज 49,099.99 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 587 अंकों की गिरावट है और यह 14510 के स्तर पर आ गया है. बाजार में भारी बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयरों में गिरावट है. ONGC और M&M में 6 फीसदी गिरावट रही है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को डाउ जोंस 560 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली.

6 लाख करोड़ साफ

बाजार की इस भारी गिरावट में निवेशकों के 6 लाख करोड़ एक दिन में ही डूब गए. 25 फरवरी को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,06,18,471.67 करोड़ रुपये था. जबकि 26 फरवरी को यह घटकर 2,00,64,472.99 करोड़ रुपये रह गया.

Advertisment

बाजारों के सेंटीमेंट बिगड़े

सीरिया पर अमेरिका के हमले से दुनियाभर के बाजारों के सेंटीमेंट खराब हुए हैं. जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ा है. US राष्ट्रपति जो बिडेन के आदेश पर एयर स्ट्राइक हुई है. ईरान समर्थित आतंकी संगठनों पर US ने एक्शन लिया है. यह एयर स्ट्राइक सीरिया और इराक के बॉर्डर पर हुआ है.

बैंक शेयरों में भारी बिकवाली

बैंक शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर 5 फीसदी तक टूटे हैं. निफ्टी पर सभी 12 में से 12 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आटो इंडेक्स में 3.5 फीसदी, मेटल और रियल्टी में 3 फीसदी तक गिरावट रही है. आईटी इंडेक्स 2 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. फार्मा इंडेक्स भी 2 फीसदी कमजोर हुआ.

ये हैं आज के टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के सभी शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. लॉर्जकैप शेयरों में भारी बिकवाली रही. ONGC और M&M में 6 फीसदी गिरावट रही है. एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, कोटक बैंक और अजाज फिनसर्व में 6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक भी टॉप लूजर्स में शामिल हैं.

Nse Nifty Bse Sensex