/financial-express-hindi/media/post_banners/uff6y5i48G6iWOHyQmg7.jpg)
Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत सतर्क हुई, लेकिन बाद में इसमें तेज बिकवाली आ गई. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 650 अंकों से ज्यादा टूटा तो निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ गई. कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आने के चलते एक बार फिर ग्लोबल बाजारों में दबाव दिख रहा है, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है. एक्सपर्ट का मानना है कि यूएस इलेक्शन तक बाजार वोलेटाइल रहेंगे. फिलहाल कारोबार के अंत में निफ्टी करीब 163 अंक टूटकर 11768 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 540 अंकों की गिरावट रही है और यह 40146 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक मेटल और आटो शेयरों में आज जमकर बिकवाली रही है. अन्य सभी इंडेक्स भी टूटे हैं. बजाज आटो में 6 फीसदी तो आरआईएल में 4 फीसदी गिरावट है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि 8 हरे निशान में हैं. नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, पावरग्रिड और एचयूएल आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, बजाज आटो, आरआईएल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और एसबीआई आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से आज 11 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. आटो इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा और मेटल इंडेक्स में 4 फीसदी के करीब गिरावट रही. बैंक और फार्मा में 1.5 फीसदी के करीब गिरावट रही. रियल्टी 2 फीसदी के करीब टूटकर बंद हुआ. आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट रही है. अन्य सभी इंडेक्स लाल निशान में बुद हुए.