scorecardresearch

बैंक शेयरों ने दी बाजार को तेजी, सेंसेक्स 377 अंक बढ़कर बंद; निफ्टी 11886 पर, कोटक बैंक 12% चढ़ा

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Share Market Today, Share Market Live

Domestically, cases might be reducing but analysts say, equity markets are likely to remain volatile ahead of the US Presidential elections

Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बाजार मजबूत होकर बंद हुए. कारोबार के दौरान बैंक और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को संभाला. फार्मा शेयरों में भी शानदार तेजी रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 377 अंकों की तेजी रही और यह 40,522.10 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 119 अंकों की तेजी रही और यह 11886 के स्तर पर बंद हुआ. नतीजों के बाद कोटक बैंक आज 12 फीसदी की तेजी रही है. वहीं एचडीएफसी और टीसीएस आज के टॉप लूजर रहे हैं. यूएस में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों और राहत पैकेज पर अनिश्चितता के चलते बाजार पर दबाव दिखा है. यूएस मार्केट में सितंबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट आई. इसका असर दूसरे बाजारों पर भी दिख रहा है. एशियाई बाजारों में भी बिकवाली रही है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी रही है. कोटक बैंक 12 फीसदी मजबूत हुआ है. नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, NTPC और LT आज के टॉप गेनर हैं. वहीं, एचडीएफसी, टीसीएस, ओएनजीसी, इंफोसिस, एसबीआई और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स रहे हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 8 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. आटो और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है. आईटी और मेटल के अलावा रियल्टी भी कमजोर होकर बंद हुए.

Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex