/financial-express-hindi/media/post_banners/YFfEmsq926yesGsiWuw8.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरूवार को भी बिकवाली का सिलसिला जारी रहा है. कारोबार में सेंसेक्स 536 अंक टूटकर बंद हुआ. इंट्राडे में यह 800 अंक तक टूटा था. निफ्टी में भी तेज गिरावट रही और यह 13850 के नीचे बंद हुआ. इसके पहले बुधवार को भी सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुआ था. बजट के पहले बाजार का हाई वैल्युएशन जहां चिंता बनी हुई है, वहीं ग्लोबल मार्केट में बिकवाली से भी सेंटीमेंट खराब हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स 536 अंक कमजोर होकर 46,874 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 150 अंकों की कमजोरी के साथ 13,818 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में तेज बिकवाली देखी गई है. IT, आटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों ने बाजार को कमजोर किया. एचयूएल और मारुति टॉप लूजर्स में शामिल हैं. वहीं एक्सिस बैंक और एसबीआई टॉप गेनर रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली रही है. बुधवार को तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए थे.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. एचयूएल, मारुति, HDFC बैंक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व और आईटीसी आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं. वहीं, एक्सिस बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन कंपनी आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं.
IT शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार निफ्टी पर प्रमुख 12 में से 10 इंडेक्स कमजोर बंद हुए हैं. आईटी और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. आटो इंडेक्स 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 1.5 फीसदी के करीब कमजोर हुआ है. बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. अन्य इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.