/financial-express-hindi/media/post_banners/e8ee0GyNg3XD02Gq70Kw.jpg)
Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market News Update: शेयर बाजार में आज निवेशकों के लिए शानदार दिन रहा है. एक दिन के कारोबार में निवेशकों की दौलत में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. लॉर्जकैप, मिडकैप सभी में शानदार तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 593 अंकों और निफ्टी में 177 अंकों की बढ़त देखने को मिली. लॉर्जकैप शेयरों में जमकर एक्शन देखने को मिला. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए. इसके पीछे 3 सबसे बड़े कारण दिख रहे हैं. बेहतर ग्लोबल संकेत, पीएसयू बैंक शेयरों में जोरदार एक्शन और एक और राहत पैकेज की उम्मीद. ऐसी खबरें आईं कि जल्द ही सरकार पीएसयू बैंकिंग सेक्टर को बड़ा कैपिटल सपोर्ट दे सकती है.
चौतरफा खरीददारी
कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 593 अंकों की तेजी रही है और यह 37,981.63 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी में 177 अंकों की तेजी रही है और यह 111228 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सभी इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. बैंक और आटो शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. मेटल, फार्मा और रियल्टी में भी जोरदार एक्शन रहा है. इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. वहीं आज एसजीएक्स निफ्टी में भी बढ़त रही है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
सेंसेक्स 30 के 27 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. इंडसइंड बैंक में 8 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 6 फीसदी तेजी रही है. एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और सनफार्मा भी टॉप गेनर्स हैं. वहीं, एचयूएल, इंफोसिस और नेस्ले इंडिया आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक और आटो इंडेक्स में 3 फीसदी तेजी रही है. फाइनेंशियल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा तो फार्मा इंडेक्स 1.7 फीसदी मजबूत हुआ है. एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स भी मजबूत होकर बंद हुए.