/financial-express-hindi/media/post_banners/LDBhZimErwAe6f7LsFCS.jpg)
The S&P; BSE Sensex index has climbed in the month after budget day on only two of the past seven years since Prime Minister Narendra Modi came to power.
Stock Market News Update: बजट के पहले 29 जनवरी 2021 को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया, जिसके बाद बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आर्थिक सर्वे से बाजार को निराशा हुई और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए. बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई थी. कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक तक मजबूत हुआ था. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 589 अंकों की गिरावट रही और यह 46,285.77 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 183 अंकों की कमजोरी रही और यह 13635 के स्तर पर बंद हुआ. इकोनॉमिक सर्वे में वित्त वर्ष 2021 में जीडीपी ग्रोथ में 7.7 फीसदी गिरावट का अनुमान है. ऐसा रहता है तो पिछले 42 साल में इस साल जीडीपी ग्रोथ सबसे खराब रहेगी. हालांकि अगले फिस्कल में रियल जीडीपी ग्रोथ 11 फीसदी रहने का अनुमान है.
आज के कारोबर में बैंक और रियल्टी शेयरों के अलावा हरे सेक्टर के शेयरों में बिकवाली रही है. आटो और आईटी इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. इंडसइंड बैंक और सनफार्मा टॉप गेनर्स हैं तो डॉ रेडडीज और मारुति टॉप लूजर्स. ग्लोबल संकेत की बात करें तो गुरूवार को डाउ जोंस 300 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. आज एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार रहा है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. इंडसइंड बैंक, सनफार्मा ICICI बैंक और HDFC बैंक में तेजी रही है. इनके अलावा अन्य सभी शेयर कमजोर होकर बंद हुए. टॉप लूजर्स में डॉ रेडडीज, मारुति, एयरटेल, बजाज आटो, इंफोसिस, टीसीएस, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व शामिल हैं.