/financial-express-hindi/media/post_banners/AOEEA6maY8nRwgh08lju.jpg)
Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/lY3o7hSR46RIM7q9LvX8.jpg)
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आत गिरावट के साथ बंद हुए. एक्सपायरी से पहले बाजार में बिकवाली देखने को मिली. बाजार की शुरूआत पॉजिटिव हुई थी, लेकिन बाद में इसमें बिकवाली आ गई. हालांकि फार्मा शेयरों ने बाजार को संभालने की कोशिश की. आज के कारोबार में आरआईएल, एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 422 अंक टूटकर 38,071.13 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 98 अंकों की गिरावट के साथ 11203 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं बाजार की नजर अब यूएस फेड के फैसले पर भी रहेगी. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार के कारोबार में डाउ जोंस में 205 अंकों यानी 0.8 फीसदी की गिरावट रही और यह 26,379.28 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिजा जुला रुख देखने को मिला है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. इंडसइंड बैंक में करीब 4.5 फीसदी तक तेजी आई और यह टॉप गेनर्स रहा है. टाटा स्टील में 4 फीसदी तेजी रहही. इसके अलावा सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एल एंड टी आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, आरआईएल, एचसीएल, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 5 हरे निशान में बंद हुए हैं. फार्मा इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. मेटल इंडेक्स और पीएसयू बैंक इंडेक्स भी 1 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. आटो इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए. आईटी में भी करीब 1 फीसदी गिरावट रही.