/financial-express-hindi/media/post_banners/JqugZXIIe7Kj5u8bX9VT.jpg)
Most of the sectoral indices ended in the green today. The nifty Auto index gained the most, up 1.4 per cent
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत आज तेजी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में बाजार पर बिकवाली हावी हो गई. बैंक और एफएमसीजी शेयरों ने दबाव सबसे ज्यादा बढ़ाया. मेटल, आईटी और आटो को छोड़कर सभी इंडेक्स कमजोर हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 8 अंक कमजोर होकर 37,973.22 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में करीब 5 अंकों की कमजोरी रही और यह 11222 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. आज के कारोबार में अनट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर है तो ओएनजीसी टॉप लूजर. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी रही. डाउ जोंस में 410.10 अंकों यानी 1.51 फीसदी की तेजी रही और यह 27,584 के स्तर पर बंद हुआ. आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान मेंबंद हुए. जिन शेयरों में तेजी रही उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, TCS, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, HDFC और आरआईएल टॉप गेनर्स रहे. वहीं, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और एनटीपीसी टॉप लूजर्स रहे. वहीं, निफ्टी के 11 प्रमुख इंडेक्स में 8 इंडेक्स लाल निशान में बुद हुए. आटो, आईटी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. मेटल इंडेक्स में करीब 2 फीसदी तेजी रही. बैंक, एफएमसीजी और रियल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा अूटकर बंद हुआ. फाइनेंशियल और फार्मा इंडेक्स भी लाल निशान में बुद हुआ.