/financial-express-hindi/media/post_banners/aMBVP8dd1bbDWkN03RzL.jpg)
The trend among Nifty sectoral indices was largely positive led by Nifty Metal index. Nifty PSU Bank index and Nifty Metal index were the top gainers.
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी उतार चढ़ाव रहा है. आज फ्रेश हाई बनाने के बाद बाद में बाजार में कुछ बिकवाली आ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दायरे में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 44900 का स्तर पार किया. वहीं निफ्टी भी 13150 के पार चला गया. आज के कारोबार में मेटल और आटो शेयरों का सपोर्ट मिला है. हालांकि आईटी और निजी बेंकों ने दबाव बढ़ाया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 15 अंकों की तेजी रही है और यह 44,632.65 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 20 अंक मजबूत होकर 13134 के स्तर पर बंद हुआ है. मारुति में आज 7 फीसदी तेजी रही है. ओएनजीसी भी टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल है. हालांकि एचडीएफसी बैंक में कमजोरी रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें डाउ फ्यूचर्स फ्लैट दिख रहा है. हालांकि बुधवार को डाउ जोंस में 60 अंकों की तेजी रही. आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 18 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. मारुति, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, टाटा सटील और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स में हैं. वहीं, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज आटो, इंफोसिस, एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स में हैं.
मेटल शेयरों की बढ़ी चमक
आज निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 7 हरे निशान में बंद हुए हैं. मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. आटो इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी तेजी रही है. आईटी, इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. जबकि एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए.