/financial-express-hindi/media/post_banners/NWUJI258TWaoaLM7ybnk.jpg)
IT stock HCL Technologies, TCS, and Infosys were up as top Sensex gainers
/financial-express-hindi/media/post_attachments/JWflLlA2MjZKRrNeRifK.jpg)
Stock Market News Update: एक्सपायरी वाले दिन बाजार में अच्छी बिकवाली देखने को मिली. फार्मा शेयरों में तेजी के साथ आरआईएल और मारुति जैसे शेयरों ने बाजार को संभालने की कोशिया की. लेकिन बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली ने मूड खराब किया. फिलहाल सेंसेक्स में 335 अंकों की गिरावट रही और यह 37736 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 101 अंक कमजोर होकर 11102 के स्तर पर आ गया है. अब बाजार की नजर आरआईएल के नतीजों पर टिकीं हैं, जो आज जारी होने वाले हैं. मारुति कल अपने नतीजे पेश कर चुकी है, जिसके बाद आज शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ. ग्लोबल संकेतों कीर बात करें तो यूएस फेड द्वारा दरों में बदलाव न किए जाने के बाद अमेरिकी बाजरों में बुधवार को तेजी रही. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी गई है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के सिर्फ 8 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. सनफार्मा में 3.5 फीसदी तेजी रही है. मारुति, इंफोसिस, आरआईएल, HCL टेक और टाइटन आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एसबीआई और बजाज फिनसर्व आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 लाल निशान में बंद हुए हैं. फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आईटी इंडेक्स भी आणे फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ. बैंक और फाइनेंशिसल में 1.9 फीसदी तक गिरावट रही है. मेटल भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है. आटो, एफएमसीजी और रियल्टी भी कमजोर होकर बंद हुए.