/financial-express-hindi/media/post_banners/AvFuvghdbpuh9N5dijiy.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में 30 मार्च को शानदार खरीददारी देखने को मिली है. कारोबार में निफ्टी 14850 के करीब पहुंच गया. सेंसेक्स भी 50000 के पार चला गया है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1128 अंकों की तेजी रही है और यह 50,137 के स्तर के करीब बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 338 अंकों की तेजी रही है और यह 14845 के स्तर पर बंद हुआ है. बाजार की इस तेजी में निवेशकों की दौलत में 3.5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. आईटी, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. मेटल और एफएमसीजी शेयरों में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला है.
लॉर्जकैप के साथ मिडकैप में भी तेजी रही है. एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे हैं. 30 मार्च को नजारा टेक्नोलॉजी की शेयर बाजार में 79 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है, हालांकि बाद में बिकवाली आ गई. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में खरीददारी देखने को मिली है. जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा था.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 3 में गिरावट रही है. टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, NTPC, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, HDFC और टीसीएस बैंक शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एयरटेल शामिल हैं.