scorecardresearch

सेंसेक्स 136 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 11642 पर; मेटल शेयरों में तेजी, आटो में बिकवाली

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरोे का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरोे का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Updates

Domestic benchmark indices might continue to remain volatile and lack direction ahead of the US Presidential Elections that may stretch longer than usual this time

Stock Market News Update: नवंबर सीरीज की शुरुआत में विदेशी शेयर बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. मिले जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोरी नजर आई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 136 अंकों की कमजोरी रही और यह 39614 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 282 अंकों की कमजोरी के साथ 11642 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में मेटल और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. वहीं आटो शेयरों में गिरावट रही. आज आरआईएल टॉप गेनर्स में शामिल है तो एयरटेल और मारुति में कमजोरी रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को टेक शेयरों में उछाल से यूएस मार्केट में रिकवरी रही. हालांकि आज एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है.

सेंसेक्स 30 के 13 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टाटा स्टील, NTPC, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, आरआईएल और TCS आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, भारती एयरटेल, मारुति, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, ICICI बैंक और कोटक बैंक आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में सभी 6 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसद की तेजी रही है. आईटी और फार्मा इंडेक्स में भी तेजी रही है. आटो इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है. एफएमसीजी, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं.

Advertisment
Nse Nifty Bse Sensex