/financial-express-hindi/media/post_banners/E9r1kZ41IiPbDFsHfE4P.jpg)
India VIX closed marginally lower on Thursday.
Stock Market News Update: भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी और बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बना दिया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 48200 का स्तर भी पार कर लिया. वहीं निफ्टी 14150 के करीब पहुंच गया. आज बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. मेटल, आईटी और आटो शेयरों का अच्छा सपोर्ट मिला है. आज लॉर्जकैप में अच्छी तेजी है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 308 अंकों की तेजी रही है और यह 48,176.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 114 अंकों की तेजी के साथ 14133 के स्तर पर बंद हुआ है. आज ओएनजीसी, टीसीएस और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स दिख रहे हैं. वहीं, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस में कमजोरी रही है. बता दें कि भारत में सीरम और बॉयोटेक द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 21 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. ओएनजीसी और टीसीएस में करीब 4.13 फीसदी और 3.71 फीसदी की तेजी रही है. एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल और एलएंडटी भी आज के टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं. वहीं कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, टाइटन कंपनी और पावरग्रिड आज के टॉप लूजर्स रहे हैं.
मेटल शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा खरीददारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर प्रमुख 12 इंडेक्स में से 10 हरे निशान में बंद हुए हैं. मेटल इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आईटी इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी तेजी के साथ और आटो इंडेक्स 1.5 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी कमजोर हुआ. फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए.