/financial-express-hindi/media/post_banners/LY4mLiH3wQqvHfHF458n.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market LIVE News Update: पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बाद बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 355.01 अंकों की तेजी दर्शाता 40,616.14 पर और निफ्टी 95 अंक चढ़कर 11,908.50 पर बंद हुआ. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,693.51 का उच्च स्तर और 40,076.47 का निम्न स्तर छुआ. सेंसेक्स पर कारोबार बंद होने पर सबसे ज्यादा 4.85 फीसदी की तेजी इंडसइंड बैंक के शेयरों में थी. वहीं सबसे ज्यादा 2 फीसदी ​की गिरावट एचडीएफसी के शेयरों में दिखी. निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल व रियल्टी शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं सबसे ज्यादा 2.18 फीसदी की तेजी फार्मा शेयरों में थी.
यूएस इलेक्शन के चलते दुनियाभर के बाजारों में उतार चढ़ाव बढ़ गया है. इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो यूएस में चुनाव वाले दिन बाजारों में जोरदार रैली देखने को मिली. डाउ जोंस में 550 अंकों की बढ़त रही. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी बढ़त है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
इंफोसिस, सनफार्मा, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, आरआईएल और नेस्ले इंडिया आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी, एलएंडटी और एयरटेल आज के टॉप लूजर्स हैं.