/financial-express-hindi/media/post_banners/bZpdfULuevimUZ8ZNHeF.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/7RknrwmQJVASmCZazQwZ.jpg)
Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जमकर बिकवाली देखने को मिली है. आज पूरे दिन बाजार में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिला. बैंक और फाइनेंशियल सहित सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली रही है. निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. इस कमजोरी में निफ्टी 11350 के स्तर तक कमजोर हुआ है. सेंसेक्स में करीब 634 अंकों की कमजोरी रही है और यह 38,357.18 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 176 अंकों की कमजोरी के साथ 11352 के स्तर पर बंद हुआ. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को डाउ जोंस में 800 अंकों से ज्यादा गिरावट रही. अन्य इंडेक्स भी कमजोर हुए. आज एशियाई बाजारों में भी बिकवाली रही है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी रही है. एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एयरटेल, एसबीआई, सनफार्मा और आईटीसी टॉप लूजर्स हैं. मारुति और टीसीएस हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पर भी सभी प्रमुख 11 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी और 1.72 फीसदी कमजोरी रही है. एफएमसीजी, फार्मा और आईटी इंडेक्स में भी 1.7 फीसदी तक कमजेारी रही है. मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. रियल्टी में भी 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. आटो इंडेक्स आधे फीसदी कमजोर हुआ है.