/financial-express-hindi/media/post_banners/b6xtBjT9yVbeC1yMqwmB.jpg)
Stock Market Updates: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market News Update: जनवरी के तीसरे कारोबारी दिन फिर शेयर बाजार ने रिकॉर्ड बना दिया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 47400 का स्तर भी पार कर लिया. वहीं निफ्टी भी 14200 को पार कर गया. फिलहाल कारोबार के अंत में उपरी स्तरों से बाजार में हल्की कमजोरी आई लेकिन दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. बाजार की शुरूआत लाल निशान में हुई थी. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 261 अंकों की तेजी रही और यह 48,437.78 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 67 अंकों की तेजी रही और यह 14200 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों का बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है. एक्सिस बैंक और HDFC आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं ओएनजीसी और बजाज फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स हैं. बता दें कि इसके पहले जनवरी के दोनों कारोबारी दिन बाजार ने अपना नया रिकॉर्ड बनाया था.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. एक्सिस बैंक में 6 फीसदी तेजी रही है. HDFC, इंडसइंड बैंक, TCS, टाइटन, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, ONGC, बजाज फाइनेंस, NTPC, M&M, आरआईएल और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स हैं.
बाजार में बिकवाली
आज के कारोबार में बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली. निफ्टी के प्रमुख 12 में से 9 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तो आईटी इंडेक्स में करीब 2.5 फीसदी तेजी रही. आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फाइनेंशियल इंडेक्स भी 1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ. एफएमसीजी और फार्मा भी हरे निशान में बंद हुए.