/financial-express-hindi/media/post_banners/ghCYVq1gHVYEIcoN07Ex.jpg)
For this year’s Muhurat Picks, brokerage and research firm ICICI Direct has cherry-picked stocks from sectors that are bound to do well in the post coronavirus era as an economic recovery gathers pace.
Stock Market News: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी शानदार रैली देखने को मिली है. कारोबार में निफ्टी 12100 का स्तर पार कर गया है. सेंसेक्स ने भी 41300 का आंकड़ा पार कर लिया है. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा रैली देखने को मिली है. यूएस में इलेक्शन रैली जारी है, जिससे दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स फिलहाल 724 अंक मजबूत होकर 41,340 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 212 अंक मजबूत होकर 12120 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में मेटल, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में शानदार तेजी रही है. आईटी शेयरों में भी जमकर खरीददारी देखी गई. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कल के कारोबार में डाउ जोंस करीब 370 अंक चढ़कर बंद हुआ था. वहीं, आज एशियाई बाजारों से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं.
दिग्गज शेयरों में रैली
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में रैली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 30 शेयर हरे निशान में हैं. टॉप गेनर्स की बात करें तो SBI में 6 फीसदी और टाटा स्टील में 5 फीसदी तेजी रही है. इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, एयिायन पेंट्स, टाइटन, आईटीसी और एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही है.
बाजार में चौतरफा खरीददारी
शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीददारी देखी जा रही है. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 10 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी और 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. मेटल इंडेक्स में 4 फीसदी तेजी रही है. एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी और आईटी इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी तेजी रही है. आटो 1 फीसदी और फार्मा करीब 1 फीसदी मजबूत हुए हैं. रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ.