/financial-express-hindi/media/post_banners/2syoiiLF57S6CqnvaQPU.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिली है. कारोबार में निफ्टी 11500 के पार चला गया है. असल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्वस्थ होने की खबर आई है. उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. यूएस में जल्द एक और राहत पैकेज मिल सकता है. इसके बाद से ग्लोबल सेंटीमेंट सुधरे हैं. सेंसेक्स में 276.65 अंकों की तेजी रही है और यह 38,973.70 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 86 अंकों की तेजी रही और सह 11503 के स्तर पर बंद हुआ. आईटी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है.
सेंसेक्स 30 के आज 15 शेयरों में तेजी है. टीसीएस में 8 फीसदी और टाटा स्टील में 5 फीसदी तेजी रही है. इसके अलावा सनफार्मा, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, बाजा फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एयरटेल, बजाज आटो, पावरग्रिड और आईटीसी आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 8 हरे निशान में बंद हुए हैं. आटो और पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बुद हुआ. आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. फार्मा इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. बैंक, रियल्टी और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी तेजी रही है.