/financial-express-hindi/media/post_banners/TXLejqcDsR1pIhJQQyZS.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market News Update: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है. कारोबार में निफ्टी 11650 के पार बंद हुआ. ट्रम्प की सेहत ठीक होने से अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी आई है. डाउ जोंस 450 अंक उछला है. घरेलू बाजार में भी निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 601 अंकों की तेजी रही है और यह 39,574.57 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में करीब 159 अंकों की तेजी रही है और यह 11662 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, आटो और रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी रही है. ग्लोबल बाजारों की बात करें तो प्रमुख एशियाई बाजारों में भी तेजी रही है.
सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में HDFC में 8 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 3.5 फीसदी तेजी है. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और HDFC टॉप गेनर्स में हैं. वहीं टॉप लूजर्स में टाटा सटील, नेस्ले इंडिया, एल एंड टी, सनफार्मा, एनटीपीसी और आरआईएल शामिल हैं. निफ्टी के 11 प्रमुख इंडेक्स में 8 हरे निशान में बंद हुए हैं. एफएमसीजी, फार्मा और मेटल लाल निशान में बंद हुए. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2.5 फीसदी और 3 फीसदी के करीब तेजी रही है. रियल्टी में 2 फीसदी से ज्यादा तो आटो में भी 1.3 फीसदी तेजी रही. आईटी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ.